26 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के आदेशानुसार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन जिले में स्थित समस्त देशी-विदेशी मदिरा दुकानें यथा एफएल-1, एफएल-1 क अनुज्ञप्ति, एफएल-2 रेस्टोरेंट, एफएल-3 होटल बार, एफएल-4 क्लब बार, एफएल-6 (सैनिक कैन्टीन थोक लायसेंस), एफएल-7 सैनिक कैन्टीन फुटकर लायसेंस, विदेशी मदिरा बोटलिंग यूनिट एफएल-9/9ए, विदेशी मदिरा गोदाम एफएल-10ए/10बी, विदेशी मदिरा भण्डागार ग्वालियर, देशी मदिरा भण्डागार ग्वालियर तथा डबरा देशी मदिरा बोटलिंग यूनिट सीएस-1बी, मेसर्स पटेल वाइन एवं फूड प्रोसेसिंग इडस्ट्रीज रिटेल आउटलेट शॉप यूनिवर्सिटी तिराहा, गोविंदपुरी एवं स्टेशन रोड आदि पूर्णत: बंद रखे जाने का आदेश जारी किया गया है। गणतंत्र दिवस के दिन घोषित किए गए शुष्क दिवस के तहत मदिरा का क्रय-विक्रय पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।