- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी री-ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है
- रविवार को जल-जीवन-हरियाली के मुद्दे पर बनी थी 18 हजार किमी की मानव शृंखला
पटना. जल-जीवन-हरियाली के मुद्दे पर रविवार को बिहार में बनी सबसे बड़ी मानव शृंखला के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को बधाई दी है। मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि जब पूरा समाज एकजुट होकर आगे बढ़ता है, तभी सकारात्मक परिवर्तन आता है। जन जागरण के इस अभियान के लिए बिहार की जनता और राज्य सरकार को बधाई देता हूं।
जब पूरा समाज एकजुट होकर आगे बढ़ता है, तभी सकारात्मक परिवर्तन आता है।— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2020
जन जागरण के इस अभियान के लिए मैं बिहार की जनता और राज्य सरकार को बधाई देता हूं। https://t.co/lR5tYylsjd
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के ट्वीट को री-ट्वीट करते उनका आभार जताया है। नीतीश ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं नशा मुक्ति अभियान के पक्ष में तथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरोध में बिहारवासियों द्वारा बनाई गई मानव शृंखला की सराहना हेतु धन्यवाद और आभार।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं नशा मुक्ति अभियान के पक्ष में तथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरोध में बिहारवासियों द्वारा बनाई गई मानव शृंखला की सराहना हेतु धन्यवाद एवं आभार।@narendramodi जी https://t.co/IVUZc67UvP— Nitish Kumar (@NitishKumar) January 20, 2020
जल-जीवन-हरियाली को लेकर बनाई गई 18 हजार किमी की मानव शृंखला
बिहार में जल-जीवन-हरियाली और शराबबंदी के पक्ष में एवं दहेजप्रथा व बाल विवाह के खिलाफ रविवार को 11:30 बजे से 12:00 बजे तक सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाई। यह मानव श्रृंखला 18,034 किलोमीटर लंबी थी। इससे पूरे बिहार के जिले एक-दूसरे से जुड़े थे। मानव श्रृंखला को लेकर पटना समेत पूरे बिहार में जबरदस्त उत्साह दिखा था।
बिहार में जल-जीवन-हरियाली और शराबबंदी के पक्ष में एवं दहेजप्रथा व बाल विवाह के खिलाफ रविवार को 11:30 बजे से 12:00 बजे तक सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाई। यह मानव श्रृंखला 18,034 किलोमीटर लंबी थी। इससे पूरे बिहार के जिले एक-दूसरे से जुड़े थे। मानव श्रृंखला को लेकर पटना समेत पूरे बिहार में जबरदस्त उत्साह दिखा था।