*टैक्टर चोर गिरेाह का एक सदस्य गिरफ्तार, चुराया हुआ टैक्टर जप्त, दो आरोपी फरार या तलाश रही है पुलिस
15 दिन पूर्व भी एक टैक्टर चुराया था, जो किया गया था लावारिस हाल में जप्त,
जिसमें भी की गयी गिरफ्तारी एक गिरफ्तार दो कहां है उसका पता नहीं लगा, या उसे तलाक के नाम पर छोड़ दिया गया
पुलिस आज तक पूरे अपराधी को नहीं पकड़ पाती क्योंकि कुछ पकड़ते है तो कुछ तलाश जारी है जारी है जारी ही रहती है
थाना गोसलपुर में दिनांक 19-07-2020 की शाम लगभग 4-30 बजे अजय कुमार पटैल उम्र 40 वर्ष निवासी उमरिया कैलवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह खेती करता है 5 माह पूर्व ग्राम देवनगर के शिवकुमार विश्वकर्मा से सिल्वर रंग का आयशर टेैक्टर क्रमांक एमपी 20 एए 8913 कीमती 4 लाख रूपये में खरीदा था जिसे अपने घर के सामने रोड किनारे टीन शेड के नीचे खड़ा करता था । दिनंाक 18-07-2020 को कृषि कार्य करने के बाद ड्रायवर पंजीलाल बर्मन ने घर के सामने टेक्टर को मय कल्टीवेटर के रात लगभग 8 बजे रोज की तरह खड़ा कर दिया था रात लगभग 1 बजे निस्तार के लिये उठा तब तक उसका टैेक्टर खड़ा था, उसके पिता लक्ष्मण पटैल पूजा करने के लिये 4 बजे उठे जो देखे कि टैेक्टर अपनी जगह से गायब था तथा टैेक्टर में लगा कल्टीवेटर रोड में खुला हुआ पड़ा था, उसने आस पास तलाश किया, पूछताछ पर एक हाईवा चालक मोहन नाई निवासी माल्हा ने बताया कि जब वह अपना हाईवा लेकर उसके घर के सामने से निकला था उसी समय 3 लड़के टैेक्टर से कल्टीवेटर खोलते दिखे थे । कोई अज्ञात चोर उसका सिल्वर रंग का आयशर टेक्टर कीमती लगभग 4 लाख रूपये का चोरी कर ले गये हैं। रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र टैक्टर चोरी की बरामदगी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिह बघेल एवे एसडीओपी सिहोरा श्रीमति भावना मरावी के मार्ग दर्शन मंे थाना प्रभारी गोसलपुर श्री संजय भलावी के नेतृत्व मे टीम गठित की गयी, टीम को पतासाजी के दौरान ज्ञात हुआ कि एक टैक्टर संदिग्ध हालत में चड्डा माईन्स के पास से होता हुआ ले जाया जा रहा है, यह जानकारी लगते ही तत्काल चड्डा माईन्स के पास दबिश दी गयी, पुलिस को देखकर देा व्यक्ति पहाडी के रास्ते से भागने मे सफल हो गये, एक व्यक्ति को टैक्टर सहित पकडा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम जगदीश बर्मन निवासी झिंझरी थाना माधव नगर जिला कटनी का रहने वाला बताया तथा उक्त टैक्टर को ग्राम केैलवास उमरिया से अपने दो साथी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया, जिसे अभिरक्षा मे लेकर मय टैक्टर के थाने लाया गया, एवं सघन पूछताछ की गयी तो बताया गया कि एक और टैक्टर एमपी 20 एए 6771 अपने दो साथियो के साथ मिलकर 4 जुलाई को ग्राम टिकरिया से चुराया था डीजल खत्म हो जाने के कारण मझोली के पास जंगल के रास्ते मे छोडकर भाग गये थे उल्लेखनीय है कि उपरोक्त टैक्टर चोरी जाने की रिपोर्ट पर दिनाॅक 5-7-2020 को धारा 379 भादवि का कायम किया गया था। दौरान पतासाजी के चोरी के गये उक्त टैक्टर को लावारिस हालत मे जप्त किया गया था, उक्त प्रकरण में भी आरोपी की गिरफ्तारी की जा रही है, साथ ही फरार अन्य दो साथियो के सरगर्मी से तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* थाना प्रभारी गोसलपुर श्री संजय भलावी, उप निरीक्षक सतीष तिवारी, सउनि आर.पी. चैधरी, आरक्षक भरत अवस्थी, अवधेश सैनिक नर्मदा पटेल की सराहनीय भूमिका रही।
15 दिन पूर्व भी एक टैक्टर चुराया था, जो किया गया था लावारिस हाल में जप्त,
जिसमें भी की गयी गिरफ्तारी एक गिरफ्तार दो कहां है उसका पता नहीं लगा, या उसे तलाक के नाम पर छोड़ दिया गया
पुलिस आज तक पूरे अपराधी को नहीं पकड़ पाती क्योंकि कुछ पकड़ते है तो कुछ तलाश जारी है जारी है जारी ही रहती है
थाना गोसलपुर में दिनांक 19-07-2020 की शाम लगभग 4-30 बजे अजय कुमार पटैल उम्र 40 वर्ष निवासी उमरिया कैलवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह खेती करता है 5 माह पूर्व ग्राम देवनगर के शिवकुमार विश्वकर्मा से सिल्वर रंग का आयशर टेैक्टर क्रमांक एमपी 20 एए 8913 कीमती 4 लाख रूपये में खरीदा था जिसे अपने घर के सामने रोड किनारे टीन शेड के नीचे खड़ा करता था । दिनंाक 18-07-2020 को कृषि कार्य करने के बाद ड्रायवर पंजीलाल बर्मन ने घर के सामने टेक्टर को मय कल्टीवेटर के रात लगभग 8 बजे रोज की तरह खड़ा कर दिया था रात लगभग 1 बजे निस्तार के लिये उठा तब तक उसका टैेक्टर खड़ा था, उसके पिता लक्ष्मण पटैल पूजा करने के लिये 4 बजे उठे जो देखे कि टैेक्टर अपनी जगह से गायब था तथा टैेक्टर में लगा कल्टीवेटर रोड में खुला हुआ पड़ा था, उसने आस पास तलाश किया, पूछताछ पर एक हाईवा चालक मोहन नाई निवासी माल्हा ने बताया कि जब वह अपना हाईवा लेकर उसके घर के सामने से निकला था उसी समय 3 लड़के टैेक्टर से कल्टीवेटर खोलते दिखे थे । कोई अज्ञात चोर उसका सिल्वर रंग का आयशर टेक्टर कीमती लगभग 4 लाख रूपये का चोरी कर ले गये हैं। रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र टैक्टर चोरी की बरामदगी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिह बघेल एवे एसडीओपी सिहोरा श्रीमति भावना मरावी के मार्ग दर्शन मंे थाना प्रभारी गोसलपुर श्री संजय भलावी के नेतृत्व मे टीम गठित की गयी, टीम को पतासाजी के दौरान ज्ञात हुआ कि एक टैक्टर संदिग्ध हालत में चड्डा माईन्स के पास से होता हुआ ले जाया जा रहा है, यह जानकारी लगते ही तत्काल चड्डा माईन्स के पास दबिश दी गयी, पुलिस को देखकर देा व्यक्ति पहाडी के रास्ते से भागने मे सफल हो गये, एक व्यक्ति को टैक्टर सहित पकडा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम जगदीश बर्मन निवासी झिंझरी थाना माधव नगर जिला कटनी का रहने वाला बताया तथा उक्त टैक्टर को ग्राम केैलवास उमरिया से अपने दो साथी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया, जिसे अभिरक्षा मे लेकर मय टैक्टर के थाने लाया गया, एवं सघन पूछताछ की गयी तो बताया गया कि एक और टैक्टर एमपी 20 एए 6771 अपने दो साथियो के साथ मिलकर 4 जुलाई को ग्राम टिकरिया से चुराया था डीजल खत्म हो जाने के कारण मझोली के पास जंगल के रास्ते मे छोडकर भाग गये थे उल्लेखनीय है कि उपरोक्त टैक्टर चोरी जाने की रिपोर्ट पर दिनाॅक 5-7-2020 को धारा 379 भादवि का कायम किया गया था। दौरान पतासाजी के चोरी के गये उक्त टैक्टर को लावारिस हालत मे जप्त किया गया था, उक्त प्रकरण में भी आरोपी की गिरफ्तारी की जा रही है, साथ ही फरार अन्य दो साथियो के सरगर्मी से तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* थाना प्रभारी गोसलपुर श्री संजय भलावी, उप निरीक्षक सतीष तिवारी, सउनि आर.पी. चैधरी, आरक्षक भरत अवस्थी, अवधेश सैनिक नर्मदा पटेल की सराहनीय भूमिका रही।