कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अमिताभ बच्चन ने नानावती अस्पताल पहुंचे
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन शनिवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए। इसी बाद उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस खबर के बाद देश भर में हडकप मच गया। सभी बिग बी और अभिषेक के लिए दुआ करने लगे। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन बीती शाम से ही अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। हालांकि अभी अस्पताल प्रसाशन ने अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर बताई है। इसी बीच बिग बी का एक वीडियो सामने आया है इसमें वो नानावती हॉस्पिटल के कोविड-19 वॉरियर की सराहना करते दिख रहे हैं।