केन्ट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधायक अशोक रोहाणी ने आज संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र के कोरोना वारियर्स को उत्कृष्ट सेवाओं के लिये प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह व पौधा प्रदान कर सम्मानित किया। केन्ट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रथम चरण में कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया, यह कार्य आगे भी जारी रहेगा, जिन्होंने संकटकाल के दौरान समाज को किसी भी प्रकार से सुरक्षा प्रदान की है उन्हें भी सम्मानित कर आगे भी ऐसे कार्य करने प्रेरित किया जायेगा।
इस अवसर पर संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी ने कोरोना वारियर्स के सम्मान कार्य की प्रशंसा करते हुये कहा कि समाज में अच्छा कार्य करने वालों का सम्मान होना अनिवार्य है मुझे खुशी है कि विधायक श्री रोहाणी के द्वारा ऐसे समस्त लोगों को सम्मानित किया जा रहा है। विधायक श्री रोहाणी ने कहा कि हमें आगे भी ऐसे कार्यों को करते रहना है तथा कोरोना जैसी महामारी को समाज में पनपने नहीं देना है।
इस अवसर पर दामोदर सोनी, आशीष राव, गुड्डा केवट, संजय वर्मा, सचिन जैन, पार्षद सुन्दर अग्रवाल, अजय पदम, रिषी यादव, गुल्लू दुबे, संजय ठाकुर, गोविंद यादव, सोना वर्मा, तृष्णा चटर्जी, विभा उपाध्याय, संजय कपूर, बाबा श्रीवास्तव, संजय जैन, अंकित फ्रांसिस, संतोश रजक, संतोष यादव, आशीष चौधरी, कैलाश रजक, दीपचंद गुप्ता, वेद महावर, अर्पित गुप्ता, राजेश श्रीवास, आकाश मलिक आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।