*आबकारी विभाग ने फिर पकड़ी लाखों रुपये की महुआ शराब, दर्ज किये दो प्रकरण प्रकरण*
धार। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में जिले के वृत्त धरमपुरी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिला स्तरीय अपराध नियंत्रण दल द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए छोटी बुटी, गुलाटी, रामपुरा, निम्बोला मे दबिश देकर चालू भट्टीयो एंव लगभग 9300 किग्रा. महुआ लहान सैंपल लेकर नष्ट किया गया तथा कुल 220 लीटर हाँथ भठ्ठी शराब जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के अंतर्गत 12 एंव 34 (2) के 02 प्रकरण इस प्रकार कुल 14 प्रकरण कायम किये गए।
संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 5,00,000/- रु है।
उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती बसंती भूरिया, गोपाल सिंह राठौर, देवेश चतुर्वेदी, राजेश कुमार जैन, चंदन सिंह मीणा, प्रशांत मंडलोई, दिलीप कनासे उप निरीक्षक एस.एन सिंगनाथ, मनोज कुमार अग्रवाल, एकता सोनकर, राजेंद्र सिंह चौहान, रोहित मुकाती, मुनेन्द्र सिंह जादौन, प्रीति नरगावे धार जिले का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
धार। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में जिले के वृत्त धरमपुरी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिला स्तरीय अपराध नियंत्रण दल द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए छोटी बुटी, गुलाटी, रामपुरा, निम्बोला मे दबिश देकर चालू भट्टीयो एंव लगभग 9300 किग्रा. महुआ लहान सैंपल लेकर नष्ट किया गया तथा कुल 220 लीटर हाँथ भठ्ठी शराब जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के अंतर्गत 12 एंव 34 (2) के 02 प्रकरण इस प्रकार कुल 14 प्रकरण कायम किये गए।
संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 5,00,000/- रु है।
उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती बसंती भूरिया, गोपाल सिंह राठौर, देवेश चतुर्वेदी, राजेश कुमार जैन, चंदन सिंह मीणा, प्रशांत मंडलोई, दिलीप कनासे उप निरीक्षक एस.एन सिंगनाथ, मनोज कुमार अग्रवाल, एकता सोनकर, राजेंद्र सिंह चौहान, रोहित मुकाती, मुनेन्द्र सिंह जादौन, प्रीति नरगावे धार जिले का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।