सोशल डिस्टैंसिंग का पालन न कर 16 दुपहिया वाहनों में सवार युवकों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही,
थाना प्रभारी ओमती श्री एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि आज दिनाॅक 18-7-2020 को रात्रि 00-15 बजे लगभग 15-20 मोटर सायकिलों में दो-दो अज्ञात लड़के सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किये बिना सट-सट कर बैठकर रोड पर चिल्ला कर आतंक मचाते हुये लाॅकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे, जिन्हें घेरकर घंटाघर पर रोका गया तो सभी लडके अपने-अपने वाहन छोडकर भाग गये, घेराबंदी कर एक युवक को पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम सादाब अंसारी उम्र 18 वर्ष निवासी रद्दी चैकी बहोराबाग हनुमानताल बताया, मौके से छोडकर भागे युवकों के वाहन 1- करज्मिा काले रंग की बिना नम्बर की, 2- स्प्लैण्डर एनजे 4414 , 3- डिस्कव्हर मोटर सायकिल काले रंग की एमपी 20 एमडब्ल्यू 9639, 4- हाॅंडा शाईन काले रंग की बिना नम्बर की, 5- एच एफ डिलक्स काले रंग की एमपी 20 एनएच 9199 , 6- हाण्डा शाईन एमपी 20 एनक्ये 4825, 7- एच एफ डिलक्स काले रंग की बिना नम्बर की, 8- बिना नम्बर की सिल्वर रंग की एक्टीवा, 9- सीडी डाॅन एमपी 09 एलडी 4590, 10- स्टेनर काले रंग की एमपी 20 एमजी 8063, 11- पैशन बिना नम्बर काले रंग की 12- स्प्लैण्डर क्रमंाक एमपी 20 एमजी 8063, 13- एक्सिस काले रंगे की बिना नम्बर की, 14- पल्सर काले रंग की बिना नम्बर की, 15- स्कूटी काले रंग की एमपी 20 एसबी 2430, 16- एक्सिस सफेद रंग की बिना नम्बर की, जप्त करते हुये सादाब अंसारी एवं उपरोक्त जप्त 16 वाहन मे सवार युवकों के विरूद्ध धारा 188 भादवि एवं 3 महामारी अधिनियम तथा 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया ।
1 युवक पकड़ा गया, मौके से 16 वाहन जप्त, भागे युवकों की तलाश
थाना प्रभारी ओमती श्री एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि आज दिनाॅक 18-7-2020 को रात्रि 00-15 बजे लगभग 15-20 मोटर सायकिलों में दो-दो अज्ञात लड़के सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किये बिना सट-सट कर बैठकर रोड पर चिल्ला कर आतंक मचाते हुये लाॅकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे, जिन्हें घेरकर घंटाघर पर रोका गया तो सभी लडके अपने-अपने वाहन छोडकर भाग गये, घेराबंदी कर एक युवक को पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम सादाब अंसारी उम्र 18 वर्ष निवासी रद्दी चैकी बहोराबाग हनुमानताल बताया, मौके से छोडकर भागे युवकों के वाहन 1- करज्मिा काले रंग की बिना नम्बर की, 2- स्प्लैण्डर एनजे 4414 , 3- डिस्कव्हर मोटर सायकिल काले रंग की एमपी 20 एमडब्ल्यू 9639, 4- हाॅंडा शाईन काले रंग की बिना नम्बर की, 5- एच एफ डिलक्स काले रंग की एमपी 20 एनएच 9199 , 6- हाण्डा शाईन एमपी 20 एनक्ये 4825, 7- एच एफ डिलक्स काले रंग की बिना नम्बर की, 8- बिना नम्बर की सिल्वर रंग की एक्टीवा, 9- सीडी डाॅन एमपी 09 एलडी 4590, 10- स्टेनर काले रंग की एमपी 20 एमजी 8063, 11- पैशन बिना नम्बर काले रंग की 12- स्प्लैण्डर क्रमंाक एमपी 20 एमजी 8063, 13- एक्सिस काले रंगे की बिना नम्बर की, 14- पल्सर काले रंग की बिना नम्बर की, 15- स्कूटी काले रंग की एमपी 20 एसबी 2430, 16- एक्सिस सफेद रंग की बिना नम्बर की, जप्त करते हुये सादाब अंसारी एवं उपरोक्त जप्त 16 वाहन मे सवार युवकों के विरूद्ध धारा 188 भादवि एवं 3 महामारी अधिनियम तथा 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया ।