*मिहोना पुलिस द्वारा अवैध कट्टे के साथ आरोपी ** *गिरफ्तार*
*मिहोना थाना प्रभारी सुनील सिंह सिकरवार की कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक भिंड श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में एबम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन एबम एस.डी.ओ.पी लहार श्री दिनेश बेश के मार्गदर्शन में आज थाना मिहोना पुलिस ने दिनांक 18.07.2020 को * * *आरोपी सत्यम उर्फ सत्य कुमार पुत्र सत्य प्रकाश शर्मा उम्र 25 साल निवासी ग्राम बोनापुरा* को गिरफ्तार किया* जिसके *कब्जे से अवैध एक 315 बोर का कट्टा दो जिंदा राउंड जप्त*कर आरोपी पर धारा 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया कार्यबाही में *थाना प्रभारी मिहोना * सुनील सिंह सिकरवार सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र जादौन आरक्षक प्रदीप तोमर आरक्षक जितेंद्र गुर्जर आरक्षक मुकेश आरक्षक शैलेंद्र यादव कुलदीप एवं धर्मेंद्र तोमर की अहम भूमिका रही* ।*