थाना मिसरोद की FRV को कल रात्रि कालर द्वारा सूचना प्राप्त हुए कि जाट खेड़ी मल्टी में मेरी मां ने फांसी लगा ली है, उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए FRV में लगे आरक्षक 47 नरेंद्र कुमार मालवीय व पायलट सुनील अहिरवार द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर महिला की जान बचाई गई एवं ईलाज हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया। महिला की हालत खतरे से बाहर है। घरेलू वजह से फांसी लगाना ज्ञात हुआ है।
थाना मिसरोद की FRV में लगे आरक्षक नरेंद्र कुमार मालवीय एवं पायलट द्वारा इस हप्ते उक्त क्षेत्र में ही फांसी लगा रहे तीन व्यक्तियों की जान बचाई, जो पारिवारिक समस्या को लेकर आत्महत्या कर रहे थे। डायल 100 जहां लोगों की समस्या व मदद हेतु 24×7 सेवा में लगी रहती है तो वही FRV स्टॉफ की तत्परतापूर्वक कार्रवाई व सूझबूझ से अनेक लोगों की जान भी बचा रही है।