गैंग द्वारा थाना कोतवाली,थाना बैराड़ जिला शिवपुरी,थाना महाराजपुर ग्वालियर,थाना नूराबाद मुरैना में भी कई चोरी और डकैतियों को अंजाम दिया है । आरोपी भरत गुर्जर 2017 से फरार चल रहा था , उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस कप्तान दतिया द्वारा 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था ,फरार आरोपी को एस टी एफ़ ग्वालियर की मदद से ग्राम बिलहारी से किया गया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, श्रीअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति , एसडीओपी बड़ौनी श्री धर्मेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में अपराधियों की धरपकड़ के दौरान थाना बड़ौनी पुलिस द्वारा ₹5000 के इनामी बदमाश भरत पुत्र बदन सिंह गुर्जर उम्र 55 साल निवासी लक्ष्मणगढ़ थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी भरत गुर्जर ने 2017 में अपने बेटे रवि गुर्जर,भाई मनोज गुर्जर,तथा साथी उदय सिंह गुर्जर, उदयवीर गुर्जर,जीते गुर्जर,मनोज गुर्जर,दीपू गुर्जर,बंटी गुर्जर के साथ मिलकर ग्राम बड़गोर से 315 बोर की बंदूक सोने चांदी के लाखो के जेवरात रात्रि में घर मे घुसकर चुरा लिए थे ।
फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा,सउनि राजेन्द्र सिंह पुट्टा,सउनि मान सिंह, आर मोनू राठौर, पुष्पेंद्र यादव,दिलीप प्रधान,रविन्द्र यादव कि मुख्य भूमिका रही ।