भिण्ड - सामाजिक संगठन जिला प्रशासन को अवगत करा चुके हैं जिला प्रशासन ने सामाजिक संगठनों की मांग थी
श्रद्धालुओं गौरी सरोवर के तट पर गणेश जी मंदिर और अन्य मंदिरों को जाने वाले रास्ते पर लगी हुई मांस मंडी को हटाने का आग्रह किया था। जिस पर तुरंत नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए।
जिला प्रशासन के निर्देश पर तीसरी बार हटाई गई खुले में लगी मांस मंडी
जिला प्रशासन के निर्देश पर नगरपालिका के नवागत सीएमओ सुरेंद्र शर्मा के द्वारा गौरी रोड पर बाहर सड़क पर लगी मांस की दुकानों को हटाया गया। नगरपालिका के करीब आधा सैकड़ा अमले ने कार्रवाई करते हुए बाहर खुले में लगी हुई करीब डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानों को आज हटाने का काम किया। यह पूरी कार्यवाही स्वयं नगरपालिका के नवागत सीएमओ सुरेंद्र शर्मा ने अपनी देखरेख में स्वयम खड़े होकर संपन्न कराई। प्रशासन के निर्देश पर नगरपालिका की टीम ने सड़क से पर बाहर लगी सभी दुकानों को हटाने का काम किया और उनका पूरा सामान जप्त कर लिया । ज्ञात हो कि इससे पहले भी दो, तीन बार नगर पालिका और प्रशासनिक अमले के द्वारा खटीक खाने की मीट मंडी को हटाया जा चुका है लेकिन जो मीट बेचने वाले दुकानदार हैं वे बार-बार बाहर अपनी दुकानें लगाने लगते हैं इसका कारण यह है कि नई जगह बीच मंडी के लिए जो नगर के बाहर नाले के किनारे स्वीकृत हुई थी उस जगह पर भी वहां के रहवासियों ने मंडी नहीं बनने दी है आप मंडी को अन्य दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाने की तैयारी है इस बीच में मांस बेचने वाले दुकानदार सड़क पर अपनी दुकान बार-बार लगा लेते हैं इस बार नगर पालिका सीएमओ सुरेंद्र शर्मा ने सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी है अगली बार अगर उन्होंने दुकान बाहर सड़क पर लगाई तो उन पर एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी। नगरपालिका टीम के द्वारा प्रशासन के निर्देश पर जो कार्रवाई की गई है उसके लिए श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है