बड़वानी/पुलिस कर्मियों द्वारा यह गए इस हफ्ते का वहां आसपास खड़े लोगों के द्वारा वीडियो बनाकर वायरल किया गया है। पुलिस कर्मियों द्वारा की गई इस घटना से संपूर्ण सिख समाज में रोष व्याप्त है एवं सिख समाज इसकी घोर निंदा करता है
बड़वानी जिले के पलसूद में गुरुद्वारा साहब के हेड ग्रंथि एवं सिकलीगर समाज के साथियों के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा जबरन वाहन के चालान काटने की बातचीत के दौरान मारपीट शुरू कर दी तथा सिख धर्म की मर्यादा का उल्लंघन करते हुए ग्रंथि प्रेम सिंह के केश पकड़ कर उसे सड़क पर घसीटा गया, पुलिस वालों के द्वारा एक सिख की पगड़ी उतार कर बेदबी की गई।
इस संबंध में आज गुरुद्वारा इमली साहिब श्री गुरु सिंघ सभा इंदौर से आए प्रतिनिधियों, पलसूद से आए हेड ग्रंथि प्रेम सिंह,समस्त संगत तथा सिख समाज खरगोन द्वारा खरगोन बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद माननीय गजेंद्र सिंह जी पटेल को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उस पुलिसकर्मी के ऊपर कार्रवाई कर उसे बर्खास्त करने के साथ-साथ उस पर केस दर्ज करने की मांग की गई. इस अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा इंदौर के प्रतिनिधि सनी टुटेजा एवं रूबल खनूजा की उपस्थिति में खरगोन गुरु सिंह सभा अध्यक्ष स.इंद्रजीत सिंह चावला, मार्गदर्शक स.नरेंद्र सिंह चावला, प्रवक्ता स.कमलजीत सिंह गांधी, सेक्रेटरी स.हरभजन सिंह भाटिया, खजांची स.मनवीर सिंह भाटिया, मीत प्रधान तेजिंदर सिंह सैनी सहित स.गुरमीत सिंह भाटिया, स.अमरजीत सिंह भाटिया, स.गुरदयाल सिंह भाटिया, सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।
बड़वानी जिले के पलसूद में गुरुद्वारा साहब के हेड ग्रंथि एवं सिकलीगर समाज के साथियों के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा जबरन वाहन के चालान काटने की बातचीत के दौरान मारपीट शुरू कर दी तथा सिख धर्म की मर्यादा का उल्लंघन करते हुए ग्रंथि प्रेम सिंह के केश पकड़ कर उसे सड़क पर घसीटा गया, पुलिस वालों के द्वारा एक सिख की पगड़ी उतार कर बेदबी की गई।
इस संबंध में आज गुरुद्वारा इमली साहिब श्री गुरु सिंघ सभा इंदौर से आए प्रतिनिधियों, पलसूद से आए हेड ग्रंथि प्रेम सिंह,समस्त संगत तथा सिख समाज खरगोन द्वारा खरगोन बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद माननीय गजेंद्र सिंह जी पटेल को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उस पुलिसकर्मी के ऊपर कार्रवाई कर उसे बर्खास्त करने के साथ-साथ उस पर केस दर्ज करने की मांग की गई. इस अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा इंदौर के प्रतिनिधि सनी टुटेजा एवं रूबल खनूजा की उपस्थिति में खरगोन गुरु सिंह सभा अध्यक्ष स.इंद्रजीत सिंह चावला, मार्गदर्शक स.नरेंद्र सिंह चावला, प्रवक्ता स.कमलजीत सिंह गांधी, सेक्रेटरी स.हरभजन सिंह भाटिया, खजांची स.मनवीर सिंह भाटिया, मीत प्रधान तेजिंदर सिंह सैनी सहित स.गुरमीत सिंह भाटिया, स.अमरजीत सिंह भाटिया, स.गुरदयाल सिंह भाटिया, सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।