जबलपुर - कलेक्टर भरत यादव ने आज रविवार को शारदा नगर राँझी स्थित ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय पहुँचकर कोरोना के मरीजों से चर्चा की
मरीजों ने कहा कि उन्हें कोई तकलीफ नहीं है बल्कि यहाँ खुला वातावरण पाकर वे अपने आपको पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं
कलेक्टर श्री यादव ने चर्चा के दौरान मरीजों से उनके स्वास्थ के बारे में भी पूछा । उन्होंने मरीजों को सकारात्मक बने रहने की सलाह देते हुए कहा कि उन्हें कोई भी तकलीफ हो वो सीधे उनसे संपर्क कर सकते है । कलेक्टर ने मरीजों से घर की तरह उन्हें यहाँ आबंटित कक्षों को साफ-सुथरा रखने में सहयोग का आग्रह भी किया । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर भरत यादव के साथ अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, ज्ञानोदय कोविड केयर सेंट के प्रभारी सीईओ जेटीपीसी हेमंत सिंह भी मौजूद थे
श्री यादव ने मरीजों से उनकी कुशल क्षेम जानी और उनसे खुलकर अपनी कठिनाई बताने को कहा । कलेक्टर से चर्चा के दौरान मरीजों ने यहॉं की हर व्यवस्था को अच्छा बताया खासतौर पर भोजन एवं साफ-सफाई व्यवस्था की मरीजों ने जमकर तारीफ की । एक मरीज ने कलेक्टर से कहा कि यहाँ खाना एक नम्बर का मिल रहा है लेकिन भोजन में उसे पूरा एक नीबू चाहिये । मरीजों ने बताया कि चिकित्सकों, नर्सिंग स्टॉफ एवं उनकी देखभाल के लिये यहॉं तैनात सभी कर्मचारियों का व्यवहार सहयोगात्मक है । ।