जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी थाना प्रभारीऔर अधिकारियों, पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिया है
शहर में बढ़ते अपराध और तस्कर असामाजिक तत्वों का उल्लेख कर यह निर्देश दिया गया है और अपराधी पकड़ो इनाम पाओ जो अपराधी पकड़े गए एसपी द्वारा उचित इनाम दिया जाएगा और शहर में इला उड़ान के दौरान जो भी अपराध हो रहे गश्त के दौराा उन पर नजर रखा जाए एवं वारंटीओंं की धरपकड़ जारीी रखें जुआ, सट्टा खिलाने वालों एवं अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, के कारोबार में किस आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है, साथ ही चारी, नकबजनी, एवं मारपीट तथा अन्य भादंवि के प्रकरणों एवं वाहनों में लंबित वारंटों की तामीली का विशेष अभियान चलाया गया है तथा फार आरोपियों एवं वारंटियों की गिरफ्तारी पर ईनाम भी उद्घोषित किया गया है । उल्लेखनीय है कि जबलपुर में बिहार एवं अन्य राज्य से अवैध हथियार की सप्लाई लगातार हो रही है। पिछले दिनों कुछ हथियार तस्कर चाकू एवं देशी कट्टे के साथ पकड़े गये थे।