थाना परवलिया सड़क के अंतर्गत विगत दिनों से ट्रांसफार्मर के तेल की चोरी की जा रही थी,
बिजली विभाग के लाइनमैन नन्नू लाल वर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी ग्राम रतनपुर थाना परवलिया सड़क निवासी निर्भय सिंह लक्ष्मण सिंह एवं अजय मेवाड़ा के खिलाफ ट्रांसफार्मर के तेल की चोरी का आरोप लगाया, जिस पर थाना परवलिया सड़क पर अपराध क्रमांक 167/2020 धारा 379 भा द वि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
फरियादी द्वारा अजय मेवाड़ा को ग्रामीणों के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया था एवं जिससे पुलिस ने 40 लीटर ट्रांसफार्मर का तेल कुल ₹10000 मशरूका जप्त किया।
अन्य आरोपी प्रकरण में फरार थे आज दिनांक 22. 08. 20 को फरार शुदा आरोपी निर्भय सिंह को उपनिरीक्षक थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना पर ग्राम रतनपुर के पास सरकारी स्कूल के पीछे से भागते हुए आरोपी निर्भय सिंह उर्फ रवि मालवीय को पुलिस स्टाफ के द्वारा घेरकर पकड़ा गया एवं आरोपी से बिजली के तार तोड़ने का सामान एवं ट्रांसफार्मर का तेल जप्त किया गया आरोपी के खिलाफ पूर्व में संगीन अपराध दर्ज किए जा चुके हैं पकड़े जाने पर आरोपी के द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया उक्त घटना में थाना परवलिया सड़क के थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी उप निरीक्षक विनय शर्मा प्रधान आरक्षक 2159 विनय सिंह दांगी प्रधान आरक्षक 2296 राजू सिंह रघुवंशी आरक्षक 887 गिरीश राठौर आरक्षक प्रशांत सिंह तोमर की अहम भूमिका रही।
बिजली विभाग के लाइनमैन नन्नू लाल वर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी ग्राम रतनपुर थाना परवलिया सड़क निवासी निर्भय सिंह लक्ष्मण सिंह एवं अजय मेवाड़ा के खिलाफ ट्रांसफार्मर के तेल की चोरी का आरोप लगाया, जिस पर थाना परवलिया सड़क पर अपराध क्रमांक 167/2020 धारा 379 भा द वि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
फरियादी द्वारा अजय मेवाड़ा को ग्रामीणों के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया था एवं जिससे पुलिस ने 40 लीटर ट्रांसफार्मर का तेल कुल ₹10000 मशरूका जप्त किया।
अन्य आरोपी प्रकरण में फरार थे आज दिनांक 22. 08. 20 को फरार शुदा आरोपी निर्भय सिंह को उपनिरीक्षक थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना पर ग्राम रतनपुर के पास सरकारी स्कूल के पीछे से भागते हुए आरोपी निर्भय सिंह उर्फ रवि मालवीय को पुलिस स्टाफ के द्वारा घेरकर पकड़ा गया एवं आरोपी से बिजली के तार तोड़ने का सामान एवं ट्रांसफार्मर का तेल जप्त किया गया आरोपी के खिलाफ पूर्व में संगीन अपराध दर्ज किए जा चुके हैं पकड़े जाने पर आरोपी के द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया उक्त घटना में थाना परवलिया सड़क के थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी उप निरीक्षक विनय शर्मा प्रधान आरक्षक 2159 विनय सिंह दांगी प्रधान आरक्षक 2296 राजू सिंह रघुवंशी आरक्षक 887 गिरीश राठौर आरक्षक प्रशांत सिंह तोमर की अहम भूमिका रही।