तिलहरी विस्थापित जनता को राशन न मिलने और राशन कार्ड रद्द किए जाने पर ईएसओ का प्रदर्शन ,
थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद शांत हुए प्रदर्शनकारी 6 महीने से राशन के लिए भटक रहे हजारों परिवार ,
जबलपुर/अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन ईएसओ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव पवन देवक एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता विपिन दत्ता के नेत्रत्व मे आज ईएसओ इंडिया द्वारा तिलहरी स्थित शासकीय राशन दुकान के समक्ष उग्र आंदोलन किया गया इस दौरान
गोराबाजार थाना प्रभारी सहदेव साहू ने तत्काल पुलिस बल के साथ पहुँच कर ज्ञापन लिया और जनता को तत्काल न्याय दिलाने का आश्वासन दिया | आंदोलन मे ईएसओ इंडिया के सैंकड़ों पदाधिकारियों के साथ भारी संख्या मे पीड़ित जनता मौजूद रही |
ईएसओ इंडिया ने दी आंदोलन की चेतावनी
गौरतलब है की कांग्रेस के शासन काल मे इन गरीबों को मदन महल पहाड़ी से विस्थापित किया गया और दर्दनाक स्थिति मे मरने के लिए छोड़ दिया गया इस जगह लगभग 10 हजार से अधिक लोग ज़िंदगी और मौत से लड़ रहे हैं दर्जनों बेबस और लाचार बच्चों से लेकर व्रद्ध अपनी जान गंवा चुके हैं लेकिन प्रशासन को कोई सुध नहीं रही |
पिछले 2 वर्षों से ईएसओ इंडिया लगातार तिलहरी विस्थापितों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहा है और जनता को न्याय भी दिलाया बड़े आंदोलन और ईएसओ इंडिया के प्रयासों के बाद ही प्रशासन ने इनके पट्टे और कुछ लोगों को राशि प्रदान की तब जाकर यहाँ की जनता को राहत मिल पायी परंतु इस बीच जहां एक ओर पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है वहाँ प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है जिससे हजारों परिवारों को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो रही है , पहले तो घर तोड़कर बेघर किया गया और अब राशन के लिए भी दर बदर भटकने को मजबूर हैं हजारों परिवार , हजारों परिवार जो इस विषम परिस्थितियों मे राशन दुकान के चक्कर काट रहे हैं लेकिन इन गरीबो को दो वक्त का राशन भी नहीं मिल प रहा है वहीं इन हजारों परिवारों के राशन कार्ड भी रद्द कर दिये गए | राशन दुकान संचालक द्वारा इस गरीब जनता के साथ अमानवीय व्यवहार गाली गलौच और धक्के मारकर बाहर करने जैसी बातें भी सामने आई जो अत्यंत निंदनीय है | राशन दुकानदार के बारे मैं गंभीर बात यह सामने आई की महीने मे केवल 4 से 5 दिन ही दुकान खोली जाती है जिसमे चुनिन्दा लोगों को अधिक कीमत मे राशन देकर भागा दिया जाता है जबकि हजारों परिवार एसे हैं जिनहे न तो राशन मिल रहा है न ही कोई अन्य व्यवस्था ,जिसके कारण तिलहरी विस्थापित एवं क्षेत्र की जनता बहुत परेशान हैं |
ईएसओ इंडिया शाशन प्रशासन से मांग करता है की तत्काल सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए राशन वितरण किया जाये यदि जल्द से जल्द इन गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध नहीं कराया गया तो ईएसओ इंडिया द्वारा विशाल प्रदर्शन किया जाएगा | जिसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी |
आज प्रदर्शन के दौरान ईएसओ के राष्ट्रीय महासचिव पवन देवक ,राष्ट्रीय प्रवक्ता विपिन दत्ता ,लोकेन्द्र सिंह ,निक्की महरोलिया , जिला महामंत्री आर्यन यादव ,विमल रजक ,सौरभ यादव ,राज यादव , अनिकेत सेन , आश्विन राणा ,कुणाल ठाकुर समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे
थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद शांत हुए प्रदर्शनकारी 6 महीने से राशन के लिए भटक रहे हजारों परिवार ,
जबलपुर/अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन ईएसओ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव पवन देवक एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता विपिन दत्ता के नेत्रत्व मे आज ईएसओ इंडिया द्वारा तिलहरी स्थित शासकीय राशन दुकान के समक्ष उग्र आंदोलन किया गया इस दौरान
गोराबाजार थाना प्रभारी सहदेव साहू ने तत्काल पुलिस बल के साथ पहुँच कर ज्ञापन लिया और जनता को तत्काल न्याय दिलाने का आश्वासन दिया | आंदोलन मे ईएसओ इंडिया के सैंकड़ों पदाधिकारियों के साथ भारी संख्या मे पीड़ित जनता मौजूद रही |
ईएसओ इंडिया ने दी आंदोलन की चेतावनी
गौरतलब है की कांग्रेस के शासन काल मे इन गरीबों को मदन महल पहाड़ी से विस्थापित किया गया और दर्दनाक स्थिति मे मरने के लिए छोड़ दिया गया इस जगह लगभग 10 हजार से अधिक लोग ज़िंदगी और मौत से लड़ रहे हैं दर्जनों बेबस और लाचार बच्चों से लेकर व्रद्ध अपनी जान गंवा चुके हैं लेकिन प्रशासन को कोई सुध नहीं रही |
पिछले 2 वर्षों से ईएसओ इंडिया लगातार तिलहरी विस्थापितों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहा है और जनता को न्याय भी दिलाया बड़े आंदोलन और ईएसओ इंडिया के प्रयासों के बाद ही प्रशासन ने इनके पट्टे और कुछ लोगों को राशि प्रदान की तब जाकर यहाँ की जनता को राहत मिल पायी परंतु इस बीच जहां एक ओर पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है वहाँ प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है जिससे हजारों परिवारों को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो रही है , पहले तो घर तोड़कर बेघर किया गया और अब राशन के लिए भी दर बदर भटकने को मजबूर हैं हजारों परिवार , हजारों परिवार जो इस विषम परिस्थितियों मे राशन दुकान के चक्कर काट रहे हैं लेकिन इन गरीबो को दो वक्त का राशन भी नहीं मिल प रहा है वहीं इन हजारों परिवारों के राशन कार्ड भी रद्द कर दिये गए | राशन दुकान संचालक द्वारा इस गरीब जनता के साथ अमानवीय व्यवहार गाली गलौच और धक्के मारकर बाहर करने जैसी बातें भी सामने आई जो अत्यंत निंदनीय है | राशन दुकानदार के बारे मैं गंभीर बात यह सामने आई की महीने मे केवल 4 से 5 दिन ही दुकान खोली जाती है जिसमे चुनिन्दा लोगों को अधिक कीमत मे राशन देकर भागा दिया जाता है जबकि हजारों परिवार एसे हैं जिनहे न तो राशन मिल रहा है न ही कोई अन्य व्यवस्था ,जिसके कारण तिलहरी विस्थापित एवं क्षेत्र की जनता बहुत परेशान हैं |
ईएसओ इंडिया शाशन प्रशासन से मांग करता है की तत्काल सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए राशन वितरण किया जाये यदि जल्द से जल्द इन गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध नहीं कराया गया तो ईएसओ इंडिया द्वारा विशाल प्रदर्शन किया जाएगा | जिसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी |
आज प्रदर्शन के दौरान ईएसओ के राष्ट्रीय महासचिव पवन देवक ,राष्ट्रीय प्रवक्ता विपिन दत्ता ,लोकेन्द्र सिंह ,निक्की महरोलिया , जिला महामंत्री आर्यन यादव ,विमल रजक ,सौरभ यादव ,राज यादव , अनिकेत सेन , आश्विन राणा ,कुणाल ठाकुर समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे