थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर.के. गौतम ने बताया कि जमानत पर रिहा होने बाद तारीख पेशी पर उपस्थित न होने पर मान्नीय न्यायालय द्वारा आरोपियों के गैर म्यादी वारंट जारी किये गये है
*विगत कई वर्षो से तारीख पेशी पर नहीं जा रहे 4 गैरम्यादी वारंटी पकड़े गये*
थाना प्रभारी गोहलपुर आर.के. गौतम ने बताया कि जमानत पर रिहा होने बाद तारीख पेशी पर उपस्थित न होने पर मान्नीय न्यायालय द्वारा आरोपियों के गैर म्यादी वारंट जारी किये गये है। सोले ठाकुर निवासी भेडाघाट का धारा
147,148,149,435,406,427, भादवि के प्रकरण में पिछले 6 वर्ष से, गुड्डा पटेल निवासी ग्राम जरोंद थाना पाटन का धारा 279,337,338 भादवि के प्रकरण में पिछले 5 वर्ष से, तथा अरूण उर्फ राजू बेहरे निवासी दक्षिण मिलौनीगंज का धारा 25 आम्र्स एक्ट के प्रकरण मे पिछले 4 वर्ष से एवं राजेन्द्र दुबे निवासी गुप्तेश्वर का धारा 420,467,468 भादवि के प्रकरण में पिछले 3 वर्ष से गैर म्यादी वारंट थाने में लंबित थे, आदेश के परिपालन में लंबित वारंटों की तामीली हेतु सहायक उप निरीक्षक राजेश पाण्डे, प्रधान आरक्षक यशवंत सिंह एवं आरक्षक राजेश सिंह की एक टीम गठित की जा कर लगायी गयी, टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये उपरोक्त चारों गैरम्यादी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा मारपीट के प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी एवं थानों में लंबित वारंटों की तामीली हेतु आदेशित करते हुये फरार आरोपियेां एवं वारंटियों की गिरफ्तारी पर ईनाम भी उद्घोषित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर द्वारा अनुभाग के थाना प्रभारियों को फरार वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।