कोरोना संकटकाल के इस विषम दौर में अपनी जान पर खेलकर दूसरो की जान बचा रहे है
जबलपुर के कुछ चुनिंदा डॉक्टर्स
वो खुद ही नाप लेते है बुलंदी आसमानों की,परिंदों को तालीम नही दी जाती।
हमारे जबलपुर शहर के लिए अत्यंत गौरव का विषय ये है कि डॉ आर एस शर्मा मध्यप्रदेश के पहले ह्रदय रोग विशेषज्ञ है जिन्होंने AIIMS नई दिल्ली से डी. एम.ह्रदय रोग की उपाधि प्राप्त की है और वर्तमान में मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल के मानद चिकित्सक के पद पर नियुक्त है।
गौरतलब बात ये है कि कोरोना के इस संकटकाल में तमाम हॉस्पिटल में डाक्टर्स जहाँ नदारद है वही खुद की सेहत से बेपरवाह वक्त- बेवक्त,कई-कई घण्टे,दिन हो या रात हर वक्त मरीजो की सेवा के लिए तत्पर बगैर अपनी जान की परवाह किये बिना कुछ डाक्टर्स ऐसे भी है जो कोरोना काल मे भी मरीजो को निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे है। ऐसे ही डॉक्टर्स में एक है ,जबलपुर के उत्कृष्ट ,अनुभवी,सीनियर औऱ मध्यप्रदेश के वरिष्ठतम ह्रदय- रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉक्टर आर एस शर्मा ( पूर्व कुलपति मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय )वर्तमान में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे है।