पुलिस महा निरीक्षक चम्बल जॉन मुरैना उप महानिरीक्षक जिला पुलिस अधीक्षक अतरिक्त पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश अनुसार चलाई जा रही अवैध कारोबारियों पर धड़ पकड़ अभियान
अवैध हथियार बनाने बाला सामान साथ ही अवैध हथियारो कारतूस आदि को भी मौका स्थल से बरामद किया है
मेहगांव विधानसभा तहसील गोरमी में तंत्र की मदद से पकड़ा गया हथियार
गोरमी थाना प्रभारी ने जिले में शांति विवस्था भंग न हो साथ ही उपचुनाव में किसी भी प्रकार से हिंसा का माहौल न बने
सूचना पर तस्दीक करते हुए एक बड़ी सफलता हाशिल की है ।गोरमी थाने की सीमा में बोहरे मार्कीट पर विनय शिवहरे नामक युबक अवैध कट्टा बन्दूक बनाने का कारोबार करता है ।जिस पर तत्काल ही पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी मनोज सिंह राजपूत अपने दलबल के साथ गोरमी बोहरे मार्कीट पहुचे पुलिस को घर की तरफ आते देख आरोपी विनय शिवहरे मकान में बना दूसरा दरवाजा जिस में से निकल कर भाग गया लेकिन मकान में अवैध हथियारों का जखीरा मिल गया ।जिसमें 315 बोर के 3 देशी कट्टे व एक 315 बोर की अधिया02 जिंदा कारतूस 02 खाली खोखे हथियार बनाने का सामान 05 नली 315 बोर की 01 नली 12 बोर की कटर ग्राइंडर बेल्डिंग मसीन ड्रिल मसीन लोहे की चादर आदि सामान को जप्त कर अपराध क्रमांक 293/20धारा 25।25 (1)(a)27 आर्म्स एक्ट आरोपी विनय शिवहरे के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
पुलिस के इन की रही सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी मनोज सिंह राजपूत उप,अमित सिंह सिकरवार उप,वंदना शर्मा उप,सतेंद्र सिंह ,आरक्षक उमेश कल्लू रामौतार सिंह कौशलेंद्र जितेंद्र नरेंद्र सौरव दीपक रविंद सिंह आदि जवानों की सराहनीय भूमिका रही है ।