कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अगम जैन एवं विशिष्ट अतिथि संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण आशीष दीक्षित द्वारा किया गया
जबलपुर - नशामुक्त भारत अभियान के तहत सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग जबलपुर एवं न्यू शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति नव ज्योति नशा मुक्ति सह पुनर्वास केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में "नशा मुक्ति पर व्यसनकर्ता की पहचान, बचाव एवं उपचार" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, ग्वारीघाट में आयोजित की गई।
नशा मुक्त भारत अभियान भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय का 15 अगस्त 2020 से 31 मार्च 2021 तक चलने वाला अभियान है । यह अभियान देश के 272 जिलों एवं मध्य प्रदेश के 15 जिलों में संचालित हो रहा है । जबलपुर जिला भी इसमें शामिल है।