पाटन शनिवार रविवार को दो दिन रहा बंद का व्यापक असर जनता लॉकडाउन:आज भी बंद रहे प्रतिष्ठान सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
पाटन /जनता लॉकडाउन के पहले दिन शनिवार को तो बंद का व्यापक असर देखा गया। नगर के सभी प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे। दुकानों में ताले लटके रहे। वहीं दिन भर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। हालाकि इस दौरान बाहर से आने-जाने वाले वाहन नगर से होकर गुजरते रहे।
बंद के दौरान केवल दवा दुकानें, डेयरी व पेट्रोल पंप खुले रहे। गौरतबल है कि व्यापारियों व आम पब्लिक ने विगत दिवस सप्ताह में शनिवार और रविवार को दो दिन पाटन बंद रखने का एलान किया था। आज रविवार को भी पाटन पूरी तरह बंद रहा। थाना प्रभारी आसिफ इकबाल ने बताया कि पुलिस टीमें लगातार गश्त कर रही हैं, लोगों को शासन की गाइड लाइन का पालन करने के लिए कहा जा रहा है।