रिटायरमेंट के एक वर्ष पहले 50 हजार की रिश्वत लेते एसडीओ गिरफ्तार, ठेकेदार से मांगी थी रिश्वत
कटनी। जबलपुर से आई लोकायुक्त की टीम ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के एसडीओ अजय कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। एसडीओ द्वारा बिल के भुगतान करने के बदले में ठेकेदार से रिश्वत की मांग की थी। जिसकी पहली किस्त 50 हजार रुपए लेने के दौरान लोकायुक्त ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के एसडीओ अजय कुमार को लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसडीओ ने संजय नगर निवासी रवि कुमार से बिलों के भुगतान के लिए रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत रवि द्वारा लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में की गई थी।
जानकारी के अनुसार नवीन तालाब निर्माण मगरधा मैं किए गए कार्यों के 5 लाख रुपयों के बिलो के भुगतान के बदले में 1 लाख 25 हजार रुपए की डिमांड प्रथम किस्त में 50 हजार रुपए लेते हुए अजय कुमार उम्र 61 साल निवासी सप्त ऋषि नगर को गिरफ्तार किया।