कटनी नगर पालिक निगम कटनी द्वारा निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की गतिविधियों सहित
नगर की सफाई व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखनें हेतु प्रयास किये जाकर गंदगी फैलानें वालों को समझाईश एवं जुर्मानें की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। सार्वजनिक स्थलों में कचरा फैलानें पर दो दुकानदारों पर पांच-पांच सौ रूपये जुर्मानें की कार्यवाही की जाकर राशि को निगम कोष में जमा कराया गया। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी नें जानकारी देते हुए बताया कि नगर की सफाई व्यवस्था सुव्यवस्थित बनी रहे इस हेतु विगत दिवस एम.जी.एम हास्पिटल के पास चाय दुकानदार द्वारा गंदगी फैलानें पर 100 रूपये एवं आज प्रातः नगर के जोन क्रमांक 1 बस स्टेण्ड क्षेत्र स्थलों में समझाईश के पश्चात भी न माननें और खुले में खाद्य सामग्री रखकर बेचनें डस्टबिन न रखकर
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें नगर के समस्त दुकानदारों से अपनी दुकानों में डस्टबिन रखनें एवं निगम के कचरा वाहन में ही कचरा डालकर नगर की सफाई व्यवस्था में सहयोग प्रदान करनें की अपील की है।
विभिन्न स्थलों के विसंक्रमितीकरण का कार्य निरंतर जारी
नगर की सफाई व्यवस्था के साथ ही कोरोना संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर एवं प्रशासक श्री शशिभूषण सिंह एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में निगम प्रशासन द्वारा नगर के विभिन्न स्थलों में सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल का छिडकाव कर स्थलों को संक्रमण मुक्त किया जा रहा है।
सेनेटाईजेशन प्रभारी श्री पंकज निगम नें जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं प्रसार पर नियंत्रण हेतु विगत दिवस पोस्ट आफिस गली, नई बस्ती, जयराम गली, चढ्डा कॉलेज, उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर, सिटी चौपाटी परिसर, खिरहनी फाटक ओव्हर ब्रिज के नीचे दोनों ओर के मुख्य मार्गो सहित आज प्रातः पुनः नई बस्ती क्षेत्र एवं सोनिया गली में सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल से सेनेटाईजेशन का कार्य कराया गया।
निगमायुक्त श्री धाकरे नें कोरोना संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण हेतु नागरिकों से मुंह में मास्क लगानें, आपस में दो गज की दूरी बनाये रखनें, साबुन से बार -बार हॉथ को धुलनें सहित अपनें घरों के आसपास सफाई रखनें की अपील की है।