फाइलेरिया की ट्रेनिंग देने हेतु बनाये गए मास्टर ट्रेनर 20 दिसम्बर को कटनी जिले मे मनाया जाएगा
दवा सेवन घर घर जाकर सेवन कराएंगे
एम डी ए अभियान पूर्व की भांति इस बार भी फाइलेरिया ( हाथीपाँव ) एक विक्रतिजन्य रोग है हमारा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में सभा कक्ष में ट्रेनिंग
कटनी जिला इस बीमारी से प्रभावित है हाथीपाँव उन्मूलन हेतु रास्ट्रीय सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम आगामी 20 दिसम्बर से 22 दिसंबर 2020 तक जिले में चलाया जाएगा जिसमे 2 वर्ष से ऊपर के समस्त जनसमुदाय को ड़ी ई सी व एल्बेंडाजोल की गोली उम्र के अनुसार दवा सेवन घर घर जाकर सेवन कराएंगे इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु दिनांक 26 नवम्बर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में सभा कक्ष में ट्रेनिंग डब्ल्यू एच ओ कोर्डिनेटर डॉ मंजीत सिंह चौधरी द्वारा मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया गया ये सभी मास्टर ट्रेनर ब्लाकों के पी एच सी में सुपरवाइज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को जो इस अभियान में डी ई सी एवं एल्बेंडाजोल की दवा का सेवन कराएंगे प्रशिक्षण के दौरान शालिनी नामदेव जिला मलेरिया अधिकारी ने एम डी ए के दौरान ध्यान रखने योग्य सावधनिया समझाई गई पी के महार मलेरिया निरीक्षक के साथ ब्लाक से आये हुये 40 प्रशिक्षक प्रशिक्षण में उपस्थित थे