कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में आज उस वक्त सनसनी मच गई
जब एक पेंशन प्रकरण को लेकर एक वृद्ध जो कि वेशभूषा और पहनावे से सिक्ख नजर आ रहा था तलवार लेकर पहुंच गया।
कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में तलवार लेकर पहुंच गया
यही खबर आग की तरह फैल गई और तभी सूचना मिलने पर वहां तैनात ओमती थाने का स्टॉफ पहुंचा और वृद्ध की पूछताछ , के लिए थाने लेकर आये।
इस संबंध में टीआई ओमती एस.पी. सिंह बघेल के ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि तलवार लेकर आने वाला व्यक्ति
स्वामीनाथ यादव है जो कि जे.एन.के. विवि में गार्ड है। और पेंशन प्रकरण को लेकर कुछ महिलाओं के साथ वह कलेक्ट्रेट आया था उसका मकसद तलवार लेकर कोई वारदात करना नहीं था उससे पूछताछ की जा रही है।