पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देश पर आटो चालकों की ली गयी बैठक, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में
थाना यातायात घमापुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल द्वारा 100 आटो चालकेां की एक बैठक ली गयी
, बैठक में विस्तार से चर्चा करते हुये आटो चालकों से आटो संचालन के दौरान होने वाली समस्याओं को सुना गया एवं उनका समाधान किया गया तथा बैठक में उपस्थित सभी आटो चालकों को कोरोना-19 की गाईड लाईन का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित करते हुये शासन द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराते हुये बताया गया कि हमेशा मास्क पहनें, सवारियों को भी अनिवार्य रूप से मास्क पहनने हेतु प्रेरित करें, एैसी सवारियाॅ जो मास्क नहीं पहने हैं, उनको आटो मे न बैठायें, निर्धारित संख्या में ही सवारी बैठायें एवं निर्धारित स्थानों पर ही आटो खड़ा करें तथा यातायात नियमों का पालन करें साथ ही सभी को माय ट्राफिक, माय सेफ्टी, ई एपलीकेशन के संबंध में विस्तार से रजिस्टे्रशन सम्बंधी जानकारी दी गयी तथा समापन के अवसर पर सभी को मास्क भी वितरित किये गये ।
बैठक के दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्री मयंक सिंह, सूबेदार अमित सिंह, राहुल सिंह, एवं यातयात का स्टाफ उपस्थित था।