बाल एवं महिला हिंसा उन्मूलन दिवस" पर भोपाल पुलिस,
यूनीसेफ भोपाल एवं महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के सहयोग से विभिन्न थानों में पोस्टर प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम हुए
बाल एवं महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर भोपाल शहर में संस्था आरम्भ,
उदय, निवसीड बचपन एवं मुस्कान संस्था के द्वारा भोपाल के अलग- अलग थानों में पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से समस्याओं पर पैरवी एवं बाल अधिकारो को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किये गए।
संस्थाओं के सामंजस्य से *"पोस्टर प्रदर्शनी कार्यक्रम"* थाना अशोका गार्डन, निशातपुरा, ऐशबाग, बागसेवनिया, पिपलानी, टीटी नगर, जहांगीराबाद, बजरिया, हबीबगंज, कोलार, कमला नगर, रातीबड़, गांधीनगर, अवधपुरी, चूनाभट्टी, शाहपुरा एवं गोविंदपुरा आदि थानों में आयोजित किया गया, जिसमें बाल विवाह, लैंगिक अपराध, खेल, स्कूल, जल संरक्षण, जलीय जीव संरक्षण, बाल्य अपराध की रोकथाम, कोरोना से बचाव एवं जागरूकता आदि विषयों पर आधारित सुंदर ड्रॉइंग(चित्रकला) बनाई गई। बच्चों व महिलाओं द्वारा मुद्दों पर बनाए गए पैंटिंग एवं ड्रॉइंग को पुलिस अधिकारियों द्वारा काफी सराहा गया एवं प्रोत्साहित किया गया।
बच्चों एवं महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों की रोकथाम एवं जागरूकता हेतु पुलिस अधिकारियों एवं संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा बच्चों एवं महिलाओं से प्रत्यक्ष रूप से संवाद कर जागरूक किया गया। बच्चों एवं महिलाओं द्वारा अपनी समस्या रखी गई। अधिकारियों द्वारा उनकी समस्याओं को हल करनें के हेतु आश्वाशन दिया गया एवं हेल्पलाइन नम्बर Dail 100, 1098 साझा किए गए।