खरगौन जिले से भाडेर विधानसभा चुनाव में बेचने के लिए लाई थी 32 बोर की 10 पिस्टलें।
धीरपुरा पुलिस ने हथियार तस्कर महिला को पकड़ा।
अवैध हथियारों के साथ धीरपुरा पुलिस के हत्थे चड़ गई महिला हथियार तस्कर।
पूछताछ में महिला ने लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी का खुलाशा किया।
दतिया एसपी गुरुकरन सिंह के निर्देश पर और एएसपी कमल मौर्य के मार्गदर्शन में धीरपुरा थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर ने पुलिस फोर्स के साथ सिंधवारी मोड़ पर घेराबंदी कर पकड़ा।
आरोपी सोनू कौर सिकलीकर पत्नी चरणजीत सिंह कौरव निवासी ग्राम धसली थाना चैनपुर जिला खरगौन बैग में भरकर लाई थी हथियार।
धीरपुरा थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर की भांडेर विधानसभा उप चुनाव को लेकर दो महीने में तीसरी बड़ी कार्रवाई।
इससे पहले हथियारों की फैक्ट्री से 14 और यूपी के हथियार तस्करों से 10 हथियार बरामद कर चुकी है धीरपुरा पुलिस।
धीरपुरा पुलिस टीम में थाना प्रभारी गुर्जर के अलावा साइवर सैल प्रभारी एसआई नरेंद्र परिहार, एएसआई ब्रजेश परमार, सतेंद्र सिकरवार, जितेंद्र गुर्जर, योगेंद्र लोधी, सोनम तिवारी, अनीता सिंह, साइवर सेल आरक्षक रविंद्र भदौरिया शामिल रहे।