बंगाल की खाड़ी में आए ईरानी चक्रवात निवार का असर अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि एक और चक्रवात के दस्तक देने की संभावना बन गई है।
मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन चुका है जिसकेअगले 8-12 घंटे में डीप डिप्रेशन में बदलने की आशंका है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ ही घंटे में यह और भी ताकवर हो सकता है। इसके चलते एक बार फिर कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
भारतीय मौसम विज्ञान ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है।