अन्न आहार के नर्मदा जल पर 100 दिन पूर्ण हो रहे है
सामूहिक साधना जन जागरण प्रार्थना सभा आदि के माध्यम नर्मदा गौ भक्त नर्मदा गौ सत्याग्रह
नर्मदांचल के एक हजार स्थानों से सत्याग्रह संदेश
500 से अधिक ग्रामों में प्रार्थना संकीर्तन सभा
नर्मदा पुत्र की सत्याग्रह संदेश यात्रा
23 जनवरी समर्थ भैयाजी सरकार के प्राकट्य दिवस पर लाखों भक्त लेंगे माँ नर्मदा के संरक्षण का संकल्प
प्रशासन द्वारा अनदेखी किये जाने के कारण समर्थ सदगुरु भैयाजी सरकार ने अन्न त्यागा
माँ नर्मदा व गौमाता के संरक्षण के लिये 98 दिनों से अन्न आहार परित्याग कर सत्याग्रह कर रहे समर्थ सद्गुरु भैयाजी सरकार के समर्थन में विभिन्न शहरो एवं ग्रामीण स्थलों पर बड़ी संख्या में लोग आगे आ रहे हैं।
समर्थ सदगुरु भैयाजी सरकार के प्राकट्य दिवस 23 जनवरी को बिना अन्न आहार के नर्मदा जल पर 100 दिन पूर्ण हो रहे है 23 जनवरी को 99 वां दिन है जिसमें नर्मदांचल परिक्षेत्र के 500 से भी अधिक स्थलों पर ग्राम सत्याग्रह, रामधुन संकीर्तन, सामूहिक साधना जन जागरण प्रार्थना सभा आदि के माध्यम नर्मदा गौ भक्त नर्मदा गौ सत्याग्रह को अपना समर्थन देने के साथ ही समर्थ श्री भैयाजी सरकार के प्रति अपनी आस्था प्रकट करेंगे।
गुप्त हो रही मां नर्मदा विलुप्त हो रहे हरित जल संग्रहण क्षेत्र को संरक्षित करने बेसहारा गौवंश को बचाने नर्मदा हरित क्षेत्र जल संग्रहण क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण अतिक्रमण खनन पेड़ों की कटाई पूर्णतः प्रतिबंधित कर पूर्ण संरक्षित करने ठोस नीति कानून लागू करने व मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मई 2019और जुलाई 2019 में दिये गये स्पष्ट आदेशों के बावजूद नर्मदा नदी के उच्च बाढ़ स्तर ( एच एफ एल) से 300 मी में लगातार हो रहे अवैध , निर्माण और उस प्रशासन द्वारा अनदेखी किये जाने के कारण समर्थ सदगुरु भैयाजी सरकार ने अन्न त्याग कर 17 अक्टूबर 2020 से नवरात्रि से सत्याग्रह कर दिन रात जन जागरण सम्पूर्ण नर्मदा पथ पर कर रहे।
जबलपुर,भोपाल नरसिंहपुर, होशंगाबाद खंडवा, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी आदि अनेक स्थलों व सम्पूर्ण नर्मदा पथ पर नर्मदा गौ भक्त परमसत्ता गुरुसत्ता के प्रति अपनी आस्था को सामूहिक प्रगट कर लेंगे संकल्प।
जबलपुर-
*अनेक स्थानों पर सामूहिक संकीर्तन
*नर्मदा पुत्रों का जन जागरण संदेश यात्रा दोपहर 2 बजे
*सत्याग्रह संकल्प सभा एवं महाप्रसादी, स्थान-सिध्दघाट समय 4 बजे
*दीपयज्ञ स्थान- सिध्दघाट समय-6:30 बजे
*माँ नर्मदा महाआरती ,स्थान -उमाघाट, समय-शाम 7 बजे