(जिले में 50 से ज्यादा टीकाकरण केंद्र चिह्नित, टीकों को सुरक्षित रखने आठ नए आइस लाइन रेफ्रिजरेटर मिले)
जबलपुर, केंद्र सरकार द्वारा कोरोना की दो वैक्सीन को स्वीकृति देने के बाद जिले में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। शासन से निर्देश मिलते ही स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण अभियान को अमलीजामा पहनाएगा। इधर, रविवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुरारिया ने टीकाकरण शाखा के अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई और कोरोना टीकाकरण की तैयारियों पर चर्चा की।
*50 से ज्यादा टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं*
इस दौरान उन्हें बताया गया कि जिले में शासकीय व निजी अस्पतालों में 50 से ज्यादा टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं। जहां वेटिंग रूम, वेरीफिकेशन डेस्क, वैक्सीनेशन तथा ऑब्सरवेशन रूम तैयार हैं। विदित हो कि टीकाकरण अभियान के पहले चरण में जिले में 22 हजार से ज्यादा हेल्थ वर्कर को टीके लगाने की तैयारी की जा रही है। अगले चरण में फ्रंट लाइन वर्कर को टीके लगाए जाएंगे।
*दोनों डोज लगने के बाद पूर्ण टीकाकरण*
*जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रत्नेश कुरारिया ने बताया कि* दो टीके लगने के बाद कोविड-19 का टीकाकरण पूर्ण हो पाएगा। पहला टीका लगने के बाद दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जाएगी। टीकों को दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखा जाएगा। टीकों को सुरक्षित रखने के लिए जिले में 56 आइस लाइन रेफ्रिजरेटर हैं। प्रदेश शासन ने आठ नए आइस लाइन रेफ्रिजरेटर उपलब्ध कराए हैं।
*यह होगी प्रक्रिया*
- *टीकाकरण केंद्र में प्रवेश, जहां थर्मल स्केनर से शरीर के तापमान की जांच की जाएगी।*
- *उसके बाद कुछ देर तक प्रतीक्षालय में बैठना होगा। तथा दस्तावेज वेरीफिकेशन के लिए भेजे जाएंगे।*
- *वेरीफिकेशन रूम में पुलिस, स्वास्थ्य व महिला एवं बाल विकास विभाग कर्मचारी की उपस्थिति में वेरीफिकेशन उपरांत दस्तावेज ऑनलाइन किए जाएंगे।*
- *उसके बाद वैक्सीनेशन रूम में प्रवेश दिया जाएगा, जहां कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा।*
- *टीका लगने के बाद ऑब्सरवेशन रूम में 30-45 मिनट तक रुकना होगा। किसी तरह की शारीरिक समस्या न आने पर वहां से जाने की अनुमति दी जाएगी।*
- *पहला डोज लगने के बाद दूसरे डोज के लिए 28 दिन बाद टीकाकरण केंद्र पहुंचना होगा। जहां कोरोना टीका का अंतिम डोज दिया जाएगा।*
*पल्स पोलियो अभियान जिले में 17 से 19 दिसंबर तक*
कोविड-19 टीकाकरण की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सरकार ने कोरोना टीकाकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल किया है वहीं जिले में 17 से 19 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाना है। जिसके लिए एक सप्ताह पूर्व तैयारियां जोर पकड़ती हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि पल्स पोलियो अभियान और कोरोना टीकाकरण के लिए शासन स्तर पर निर्णय लिया जाएगा।