देश की एकता एवं अखण्डता अक्षुण्ण बनाये रखने बाबा साहेब ने किया संविधान निर्माण
डॉ. अम्बेडकर के अध्ययन स्थलों को स्मारक के रूप में घोषित किया है
दतिया क ग्राम छता में किया बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण
सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक उन्नयन के लिये बहुतेरी योजनाएँ
दतिया/संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने देश की एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये संविधान का निर्माण किया।
आज आवश्यकता है कि हम सभी डॉ. अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके बताये हुए मार्ग पर चलें। गृह एवं विधि-विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्राम छता में बाबा साहेब की प्रतिमा के अनावरण अवसर पर उक्त विचार व्यक्त किये।
डॉ. मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब ने समाज के कमजोर वर्गों के हितों के लिये जीवन-पर्यन्त कार्य किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने डॉ. अम्बेडकर के अध्ययन स्थलों को स्मारक के रूप में घोषित किया है। डॉ. अम्बेडकर ने महू, नागपुर, दिल्ली, मुम्बई एवं लंदन में अध्ययन किया था। प्रदेश की सरकार डॉ. अम्बेडकर के बताये हुए मार्गों पर चलते हुए गाँव, गरीब, किसान, अनुसूचित जाति-जनजाति, झुग्गी-झोपड़ी में निवासरत लोगों के साथ ही महिलाओं के उत्थान के लिये भी निरंतर कार्य कर रही है। इन वर्गों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक उन्नयन के लिये बहुतेरी योजनाएँ संचालित की जा रही हैं।