हाईकोर्ट के फैसले के बाद पुलिस ने एहतियातन उठाया कदम
पुराने भोपाल में संघ कार्यालय 'केशव नीडम' की जमीन को लेकर
भोपाल, पुराने भोपाल शहर में पुलिस ने रविवार सुबह 11 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी और तीन क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू कर दिया। दरअसल, हाल ही में हाइकोर्ट ने शहर के कबाड़खाना क्षेत्र में स्थित लगभग 30 हजार वर्गफीट भूमि को लेकर फ संघ कार्यालय 'केशव नीडम' के पक्ष में फैसला दिया था।
कोर्ट के फैसले के बाद 'केशव नीडम' के पदाधिकारी आज उक्त भूमि पर फेसिंग करने पहुंच रहे हैं।
इस दौरान कानून-व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति या विवाद उत्पन्न न हो, इसलिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है।
पुराने भोपाल के रास्तों को सील कर दिया गया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है।
पुलिस ने विगत देर रात से ही यहां बैरिकेड्स लगाना शुरू कर दिए थे।
इलाके के लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है और राह से गुजरने वाले लोगों को वापस लौटाया जा रहा है।