मनोज विश्वकर्मा स्पेशल रिपोर्ट******
--------------------------------------------------
*मुख्यमंत्री का गुलदस्ता पाकर खुश हुआ बुजुर्ग*
लपक कर उस गुलदस्ते को अपने सीने से लगा लिया
आज एक आश्चर्यजनक घटना देखकर ऐसा लगा आज भी लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दीदार के लिए तरसते हैं और ऐसे भी लोग हैं
जो मन में सोचा वह नहीं हो पाता है लेकिन आज उनके काफिले से मुख्यमंत्री को गुलदस्ता से सम्मान किया गया था
वह गुलदस्ता एक सड़क किनारे फोटो फ्रेम दुकानदार के सामने गिरा उसने तुरंत लपक कर उस गुलदस्ते को अपने सीने से लगा लिया और मन ही मन मुस्कुराने लगा
![]() |
![]() |
जिसे देखकर वहां पर बैठा एक फोटो फ्रेम कैलाश नाथ 70 वर्ष दादा ने उसे उठाकर हाथ में रख लिया और खुश हो गया जब मैंने पूछा दादा यह क्या है तो खुश होकर कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जो गुलदस्ता मिला है वह मुझे मिलने से मैं बहुत खुश हुआ हूं और मैं ऐसे फोटो फ्रेम करके रखूंगा उसे देख कर लो भीड़ लगने लगी और गुलदस्ता को देखकर वह मन ही मन खुश होने लगा और कहने लगा मुख्यमंत्री को नहीं देख पाए तो क्या हुआ
उनका गुलदस्ता हमारे पास निशानी की ओर है सेंट्रल जेल की गेट पर सामने आज उसकी दुकान बंद रहे तो वह ठेला में बैठकर देख रहा था जैसी शिवराज सिंह मुख्यमंत्री गाड़ी का काफिला तेज रफ्तार में निकला वैसे ही वह उठकर खड़ा हो गया और देखने लगा लेकिन अचानक उनके गाड़ी के अंदर से गुलदस्ता सड़क की और गिर गया और उसने लपक के उठा लिया
(मनोज विश्वकर्मा न्यूज़ संपादक)