वैक्सीन महा अभियान के दिन आशा एवं सहयोगियों ने बडी संख्या में जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन
आशाओं एवं सहयोगियों की संयुक्त हडताल 21 वें दिन भी जारी
आमजनता के बीच स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी अभियान ठप्प
स्वास्थ्य के क्षेत्र में अति महत्वपूर्ण काम कर रही आशा एवं सहयोगियों के शोषण के खिलाफ,जीने लायक वेतन की मांग को लेकर आशा ऊषा आशा सहयोगी के संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हडताल आज 21 वें दिन भी जारी रही। आज वैक्सीन महा अभियान के दिन आशा एवं सहयोगियों ने बडी संख्या में जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करते हुये कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम पर स्मरण पत्र सौंपे गये। स्मरण पत्र में वेतन वृद्धि सहित मांगो का निराकरण करते हुये प्रदेश में स्वास्थ्य अभियान में आये गतिरोध को खत्म करने के लिये पहल करने की अपील की। हडताल के सम्बन्ध में हडताल कर रही संगठनों ने कहा कि सरकार की खामोशी के चलते एक ओर सरकार के खिलाफ आशा एवं सहयोगियों में लगातार आक्रोश बढ रहा है वहीं हडताल का दायरा भी लगातार बढ रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन -पूछा 2000 रुपये में कैसे घर चलायें बे क्सीन के लिये महा अभियान की शुरुआत करने रायसेन में आये प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी को आशा ऊषा आशा सहयोगी एकता यूनियन मध्य प्रदेश (सीटू) की जिला अध्यक्ष कृष्णा ठाकुर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंप कर कहा कि सरकार कोरोना महामारी सहित तमाम महत्वपूर्ण अभियानों को पूरा करने वाली आशाओं को केवल 2000 रुपये वेतन दे रही है। उन्होंने बताया कि इसका भी आधा हिस्सा विभाग के अभियानों में खर्च हो जाता है जो इस भीषण महंगाई में आशायें कैसे परिवार चलायें? आशाओं ने मंत्री से कहा कि वे मुख्यमंत्री से चर्चा कर आशाओं को न्याय दिलाने के लिये तत्काल कदम उठाया जावे। श्री प्रभाुराम चौधरी ने कहा कि वे निश्चित ही पहल करेंगे।