चर्च के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी और पुलिस टीम का किया सम्मान
चर्च में हुई चोरी का 30 घंटे के भीतर खुलासा चोरों को पकड़कर किया खुलासा
भोपाल-// कोलार स्थित चर्च में हुई चोरी का 30 घंटे के भीतर खुलासा करने वाली पुलिस टीम और थाना प्रभारी का चर्च के पदाधिकारियों ने आज किया सम्मान
पिछले दिनों चर्च से पीतल के स्टैंड चोरी कर ले गए थे बदमाश।पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर दो आरोपियों को किया था गिरफ्तार।चर्च के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल, प्र.आर ऋषि तिवारी, बृजकिशोर जादौन, आर कपिल कौशिक का किया सम्मान।