*तीसरी लहर में एक दिन में सबसे अधिक केस मिले, पॉजिटिविटी रेट 14 से ऊपर*
जबलपुर में हर 100 में 14 संक्रमित जबलपुर में कोविड के 740 मरीज मिले
जिले में 80 फीवर क्लीनिक संचालित हैं। इसमें 53 शहर में और 27 ग्रामीण क्षेत्र में हैं।
*जबलपुर// कोविड के नए संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश में इंदौर-भोपाल के बाद जबलपुर में सबसे अधिक 740 केस सामने आए। जिले में पाॅजिटिविटी रेट 14 प्रतिशत को पार कर गया। राहत की बात ये रही कि 21 जनवरी को किसी की मौत नहीं हुई।
प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 21 जनवरी को कुल पांच हजार 209 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 740 नए संक्रमित मिले। तीसरी लहर में ये अभी तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। वहीं 311 मरीज ठीक हुए। प्रशासन के रिकॉर्ड में कोई मौत दर्ज नहीं हुई। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार 23 हो गई है।
कोविड सैम्पिलिंग के लिए 48 डॉक्टरों की तैनाती*
जिले में 80 फीवर क्लीनिक संचालित हैं। इसमें 53 शहर में और 27 ग्रामीण क्षेत्र में हैं। सांस लेने में समस्या, सीने में दर्द, सिर दर्द, नाक बहना, कमजोरी, गले में खराश, कंपकंपी, सर्दी-खांसी पर तुरंत फीवर क्लीनिक में दिखाए। शहर में विक्टोरिया, रांझी, मनमोहन नगर, सभी सीएचसी, पीएचसी, डिस्पेंसरी में फीवर क्लीनिक बनाए हैं। इसके अलावा आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर कोविड सेम्पल लिए जा रहे हैं। अब कोविड जांच के लिए 48 डॉक्टरों की तैनाती की गई है। इसमें आयुष व दंत चिकित्सक हैं। इसके अलावा 12 कम्युनिटी हेल्थ अफसरों को लगाया गया है।
*जिले में इस तरह कोविड ने पकड़ी रफ्तार*
तारीख केस पॉजिटिविटी रेट
01जन. 01 00%
05जन 70 1.35%
08जन 152 3.00%
10जन 242 4.56%
13जन 349 6.59%
15जन 482 9.14%
16जन 593 11.31%
20जन 602 11.52%
21जन 740 14.20%
*कोविड टेस्टिं मोबाइल वैन का स्टाफ पहुंचा*
कोरोना की जांच के लिए जिला अस्पताल विक्टोरिया में खड़ी की जा रही कोविड-19 टेस्टिंग मोबाइल वैन का स्टॉफ शुक्रवार को शहर पहुंचा। टैस्टिंग के लिए परिसर में दो कमरे उपलब्ध कराए गए हैं। यहां से मोबाइल वैन के कामकाज पर निगरानी रखी जााएगी। मोबाइल वैन आज अस्पताल पहुंच जाएगी। *कोविड सैम्पलिंग प्रभारी डॉ. शुभम अवस्थी के मुताबिक हर फीवर क्लीिनक पर कोविड जांच की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है। कोई समस्या होने पर उनके मोबाइल नंबर 8319643139 पर कॉल कर सकते हैं।*