कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार आज शनिवार को शहर के व्यस्तम बाजारों का भ्रमण किया
शहर को स्वच्छ रखने अधिकारियों ने किया आज दुकानदारों से संपर्क.
स्वच्छता के लिये प्रेरित करने के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण में फीडबैक देने किया आग्रह किया
दुकानदारों को शहर को साफ-सुथरा रखने उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराया
जबलपुर // शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल स्थान दिलाने सभी शासकीय विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार आज शनिवार को शहर के व्यस्तम बाजारों का भ्रमण किया और दुकान-दुकान जाकर व्यापारियों को अपने आसपास स्वच्छता बरतने के लिये प्रेरित किया
इस दौरान अधिकारियों द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के तहत सकारात्मक फीडबैक दर्ज करने का आग्रह भी दुकान संचालकों से किया गया। अधिकारियों ने दुकानदारों को शहर को साफ-सुथरा रखने उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराया साथ ही स्वच्छता सर्वे में पूछे गये सवालों का जवाब दर्ज कराने के प्रति उन्हें जागरूक भी किया गया।