मोर की बचाई जान उपचार करवाकर किया वन विभाग कर्मचारी के सुपुर्द
राष्ट्रीय पक्षी मोर पर कुछ शिकारी कुत्तों ने हमला कर दिया घायल
लहार थाना अंतर्गत ग्राम गणेशपुरा में राष्ट्रीय पक्षी मोर पर कुछ शिकारी कुत्तों ने हमला कर दिया घायल मोर को ग्राम के युवाओं द्वारा लहार पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया समाजसेवी संतोष चौहान के प्रयास से घायल मोर का उपचार करवाया गया प्राथमिक उपचार उपरांत मोर को वन विभाग कर्मचारी ज्ञान दास कुशवाहा के सुपुर्द किया गया, यह बता दें कि संतोष चौहान के प्रयास से पूर्व में भी अनेकों बार राष्ट्रीय पक्षी घायल मोरों के उपचार करवाने एवं कुएं में गिरे मोरों के प्राण बचाने की सेवा कार्य किए जा चुके हैं घायल मोर के उपचार करवाने में नगर पालिका सफाई दरोगा विनोद वाल्मीकि का रहा सराहनीय सहयोग