हॉस्टल की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई तथा स्कूल, मेस सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा गया।
शासकीय श्रवण मूक बधिर स्कूल के निरीक्षण व रिनोवेशन और रिडेन्सीफिकेशन पर हुई चर्चा
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने श्रवण मूक बधिर विद्यार्थियों से उनके शिक्षक के माध्यम से उनके पढ़ाई, लिखाई व भोजन जानकारी ली
जबलपुर// विधायक श्री अजय विश्नोई, नि:शक्तजन आयुक्त श्री संदीप रजक व डॉ. इलैयाराजा टी. ने आज सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय श्रवण मूक बधिर स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य रूप से स्कूल के व्यवस्थाएं, रिनोवेशन और रिडेन्सीफिकेशन पर चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान स्टॉफ, फर्नीचर व ब्रेल मी मशीन, नवमीं से बारहवीं तक के हॉस्टल की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई तथा स्कूल, मेस सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा गया। आयुक्त श्री रजक ने बताया कि रिडेन्सीफिकेशन के तहत एक बड़ा प्लान किया जा रहा है। रिडेन्सीफिकेशन, हाउसिंह बोर्ड या एनएचएआई में से कोई एक करेगा। विस्थापन या पुननिर्माण की कार्ययोजना से नि:शक्तजन कल्याण के लिए अत्याधुनिक सुविधायुक्त शासकीय दृष्टिबाधित विद्यालय, शासकीय श्रवण बधित विद्यालय, मानसिक रूप से अविकसित बालगृह एवं शासकीय दिव्यांगजन कल्याणजन एक ही परिसर में सुनिश्चित हो जायेगा। जहां खेलकूद, व्यावसायिक प्रशिक्षण, फिजियोथेरेपी, स्पीचथेरेपी जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने श्रवण मूक बधिर विद्यार्थियों से उनके शिक्षक के माध्यम से उनके पढ़ाई, लिखाई व भोजन के साथ उनके समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्री आशीष दीक्षित सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।