इशिता विश्वकर्मा ,सा रे ग मा विनर , इंडियाज़ गोट टेलेंट की प्रथम रनरअप विजेता
जो कि फिल्मी दुनिया मे अपना पहला कदम रख चुकी है आज
जन्मदिन समस्त विश्वकर्मा समाज जबलपुर बड़े ही उत्साह से मनाने जा रहा है
जबलपुर// आज बड़े ही हर्ष के साथ हमारी संस्कारधानी एवम विश्वकर्मा समाज की लाडली बेटी सुश्री इशिता विश्वकर्मा ,सा रे ग मा विनर , इंडियाज़ गोट टेलेंट की प्रथम रनरअप विजेता जो कि फिल्मी दुनिया मे अपना पहला कदम रख चुकी है । सुश्री इशिता जी की इस उपलव्धि पर उन्हें तथा उनके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं ।
सुश्री इशिता जी का जन्मदिन समस्त विश्वकर्मा समाज जबलपुर बड़े ही उत्साह से मनाने जा रहा है ।मेरी आप सभी सामाजिक वन्धुओ , समिति, संगठनों से अपील है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाकर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने के लिए आप,हम सभी की उपस्थिति अनिवार्य है यह कार्यक्रम आपका अपना है ।
*कार्यक्रम स्थल*, मानकुंवर मैरिज गार्डन आई टी आई के बाजू से दीनदयाल चोक जबलपुर ।
*समय* सांध्य 7,00 से 11बजे तक
*आयोजक एवम निवेदक* समस्त विश्वकर्मा समाज जबलपुर