श्रावण मास में प्रकृति का अभिनंदन भारती संस्था ने चंदनवन उद्यान में वृक्षारोपण ने किया
एनजीओ और सामाजिक संस्था द्वारा गार्डनर और मैदानों में फलदार पेड़ जरूर लगाएं आने वाले समय मे प्रदूषण मुक्त रहेगा
जबलपुर// सावन माह में अभिनंदन करते हुए मां भारतीय संस्था ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम, चंदनवन नेपियर टाउन जबलपुर में आयोजित किया पौधे रोपकर वातावरण को हरा-भरा करने के लिए,
पौधारोपण का कार्य मां भारती संस्था निरंतरता के अभियान शहरौ और ग्रामीणों में भी शासन और प्रशासन द्वारा किए जाने चाहिए क्लब की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति जैन ने कहा कि लिविंग स्टैंडर्ड के बढ़ते तरह-तरह के फर्नीचर बनाए जा रहे हैं , साथ ही साथ देश में भर में आबादी भी बढ़ती जा रही है , इस वजह से जगह-जगह जंगल भी काटे जा रहे हैं ,
जो की चिंता का विषय है, इसलिए पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे लगाने जरूरी है और साथ ही उनकी देखभाल करना नितांत आवश्यक है!
मां भारती संस्था निरंतरता अभियान के साथ कर रही है
क्लब अध्यक्ष–ज्योति जैन, सचिव–सुषमा बजाज, कोषाध्यक्ष–उल्का साहू,
पर्यावरण आयोजक समिति,नीलम साहू, उर्मिला साहू, जीपी दुबे ,शीला साहू !
सहयोगी– जयंत टेंभरे, पुरुषोत्तम भट्ट, अनिल पचौरी, मनोज जैन, राजीव अग्रवाल, केएल बुधरानी, रिचा दुबे , सरला धर , इंदु गोल्हानी,मंजू वर्मा, नीतू खरे , ममता साहू, किरण गंगराड़े, पुष्पा केसरी , एकता साहू, रीना साहू,सुनंदा शर्मा, सीमा राजपूत,नीतू खुराना, सारिका मरावी, प्रमिला तिवारीउ पस्थिति उल्लेखनीय रही